Explore

Search
Close this search box.

Search

September 1, 2025 8:08 PM

चिकित्सा शिविर आयोजित करने से जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर उपचार मिल जाता है: संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन, 26 जुलाई (शर्मा) : श्री दक्षिणमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर रामसरन माजरा में मंगलवार को श्री बाला जी अरोग्यम अस्पताल कुरुक्षेत्र के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी ने की। श्री बाला जी आरोग्यम अस्पताल के डा. अनुराग कौशल के दिशा निर्देशन में लगाए गए।

इस शिविर में लेपरोस्कोपी सर्जन डॉ. मनोज खुराना, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजुल गोयल व डा. कमल की टीम ने 125 मरीजों का चैकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवाई दी। शिविर में शुगर एंव ई.सी.जी. के टेस्ट भी नि:शुल्क किये गए।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि समाजसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करने से जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर उपचार मिल जाता है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समयाभाव या पैसों के अभाव में अपना ईलाज समय पर नहीं करवा पाते है उन लोगों को यदि अच्छी चिकित्सा सुविधा उनके धर के पास ही मिल जाए तो उन्हें अपना उपचार समय पर करवाने में काफी फायदा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि वें हल्का लाडवा के लोगों की सुविधा के लिए 15 अगस्त से नि:शुल्क मेडिकल वैन चलाएंगे ताकि गांवों में मौके पर ही लोगों के मात्र 50 रुपये में ब्लड के टेस्ट कर उन्हें मौके पर ही रिपोर्ट दी जा सके।

उन्होंने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए श्री दक्षिणमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर प्रबंधक कमेटी रामसरन माजरा और श्री बाला जी अरोग्यम अस्पताल कुरुक्षेत्र का आभार जताया। इस मौके पर सुरेश सैनी, तरसेम राय, कौशल सैनी, मनोज धवन, गुरविंद्र सिंह, चन्द्रकांता, डिम्पल सैनी, शिव राम, बलकार सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, गुलशन सैनी, रघबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर