कुरूक्षेत्र । श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के संरक्षक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया को भाजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति का सदस्य बनाया जाने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया ने खुशी जाहिर की है।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कटारिया ने कहा कि जटिया पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आठ बार तक संसद के सदस्य रहे हैं वह आज केंद्रीय स्तर पर गठित भाजपा के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के एकमात्र अनुसूचित वर्ग के सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सत्यनारायण जटिया जी के साथ सूरजभान कटारिया अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तराखंड राज्य के प्रभारी रह चुके हैं।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com