मैं वायदों पर नहीं काम पर विश्वास करता हूं
बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यदि लाडवा हल्के की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह लाडवा हल्के की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
समाजसेवी संदीप गर्ग बुधवार को बाबैन के गांव भगवानपुर में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज लाडवा हल्के के लोग अपने काम करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। क्योंकि मौजूदा सरकार का विधायक नहीं है और जो विधायक है उसकी सरकार में कुछ भी चलती नहीं है। जिसका खामियाजा पूरे लाडवा हल्के को भुगतना पड़ रहा है। आज लाडवा हल्के के किसी भी गांव में चले जाओ या लाडवा, बाबैन व पीपली हर जगह की सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि अब उन सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि लाडवा हल्के की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो वह लाडवा हल्के की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह वायदों पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं और लाडवा हलके की जनता इस बात को देख भी रही है। मौके पर सुखविन्द्र गोदारा, गौरव, जरनैल, नन्द किशोर सहित अनेक गांववासी मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com