बाबैन, शर्मा । जय हिंद सिनियर सैकेंडरी स्कूल गुढा के द्वारा मातृ दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया। विद्यालय में पहुंचने पर इन माताओं का तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक दुनी चंद ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि औरत का मां बनना उसके लिए बड़े गौरव की बात होती है, लेकिन उससे भी बड़े गौरव की बात उस बच्चे के लिए होती है जिसकी वह मां होती है । मानव के लिए मां सबसे अहम और भावपूर्ण रिश्ता है।
मां की महता बताते हुए उन्होंने कहा कि मां एक रक्षा कवच है जो हर प्रकार के दुख -संकट से हमारी रक्षा करती हैं मां का रिश्ता हर रिश्ते से 9 महीने बड़ा होता है क्योंकि मां बच्चे को नौ महीने कोख में रखती है। खुद गीले में सोती है और बच्चे को सूखे में सुलाती है। बच्चा हंसता है तो मां हंसती है और बच्चा रोता है तो मां रोती है।मातृत्व दिवस के इस अवसर पर स्कूल में माताओं से कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गई उनसे कई गेम्स भी करवाई गई ।

प्रबंधक दुनी चंद ने सभी बच्चों को अपनी माताओं को सुंदर- सुंदर उपहार देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी मां का कहना मानना और उनके द्वारा दिखाए गए अच्छे रास्ते पर चलना यही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार होगा। कार्यक्रम में आई महिलाओं की प्रस्तुतियों को देखकर उन्होंने सभी की सराहना की और उनसे वादा किया कि वह समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com