एम्बुलैंस मात्र 500 रूपए में मरीज को पहुंचाऐगी चण्डीगढ पीजीआई
बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग ने हल्का लाडवा की जनता के हित के लिए एक और बहुत ही बडी घोषणा करते हुए कहा कि वे कुछ ही दिनों में हल्का लाडवा की जनता की सुविधा के लिए एक एमरजैंसी एम्बुलैंस सेवा शुरू कर रहे है जो बीमार व्यक्ति को हस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि कोई मरीज चाहे चण्डीगढ़ पीजीआई में जाए या अंबाला, कुरूक्षेत्र व आस पास के किसी हस्पताल में ईलाज करवाने के लिए जाए तो यह एमरजैंसी एम्बुलैंस मरीज को मात्र 500 रूपए में हस्पताल में पहुंचाने का काम करेगी।
समाजसेवी संदीप गर्ग गांव ईशरहेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरमेल सिंह ने की। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जल्द ही लाडवा हल्के में सडक़ों घुम रहे आवारा पुशओं के लिए भी एक गऊशाला खोली जाएगी जिसमें पूरे लाडवा हल्के के हर गांव से आवरा पुशओं को छोड़ा जाएगा ताकि आवारा पशुओं के कारण किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंट न हो।
उन्होंने कहा कि लाडवा व बाबैन व यारा में सबकी रसोई निरंतर जारी रहेगी इसकी कोई लिमिट नहीं है । संदीप गर्ग ने कहा कि जल्द ही लाडवा हलके में बेटीयों के लिए सिलाई सैंटर खोले जाऐंगें जिसमें लाडवा हलके की बेटीयों को निशुल्क में सिलाई सिखाई जाएगी। संदीप गर्ग ने कहा कि हमारी टीम के सदस्यों से हलका लाडवा के गांव में डोर टू डोर भेज कर बेसहारा बीमार लोगों व गरीब की बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता करने को लेकर एक लिस्ट तैयार करवाकर संदीप गर्ग लाडवा ने गरीब परिवार की लड़कियों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने व बेसहारा व गरीब परिवार के लोगों का इलाज करवाकर उनको नया जीवन देने में पहल की है।
उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र को अग्रणी बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है। इस मौके पर निवर्तमान सरपंच साहब सिंह, गुरमेल सिंह, अर्जुन सिंह, लखविन्द्र सिंह, भाग सिंह, परमिन्द्र सिंह नंबरदार, अमरजीत सिंह, मलकीत सिंह, राजबीर सिंह, राहुल, निर्मल सिंह, सलिन्द्र, राजपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com