Explore

Search
Close this search box.

Search

September 1, 2025 7:46 PM

जल्द ही लाडवा हल्के के लोगों को भेट की जाएगी मैडिकल वैन : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । संस्कृति से संस्कार और संस्कारों से ही निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने का मार्ग प्रशस्त होता है, आज मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। हलका लाडवा से संबंध रखने वाले समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा में एक ऐसे जनसेवक है, जो हलका लाडवा को एक परिवार की नजर से देखते हुए लोगों की सेवा करने में हमेशा आगे रहकर इस परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलते हुए लाडवा हल्के में तीन रसोई चलाई हुई है जिस में मात्र 5 रूपए में लोगों को भरपेट खाना मिल रहा है।

समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने हल्का लाडवा की जनता को जुलाई माह में हल्का लाडवा की जनता की सुविधा के लिए मेडिकल वाहन चालू करेंगे जो गांव व शहरो में डोर-टे डोर जाकर ईसीजी व शरीर के अन्य टेस्ट मात्र 50 रूपये में करेंगे । उन्होंने यह भी बताया है कि इस वाहन में उच्चडिग्री प्राप्त एक -एक डाक्टर भी चौबिस घंटे उपलब्ध रहेगा। जो लोगों के बुखार, खांसी, जुखाम आदि अन्य बीमारियों की मौके पर जांच कर निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाएगा । समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन रसोई में लोगों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा है कि लाडवा, बाबैन व यारी में रसोई निरंतर जारी रहेगी इसकी कोई लिमिट नहीं है । संदीप गर्ग द्वारा इस प्रकार के कराए जा रहे जनहित कार्यों से हल्का लाडवा की जनता बेहद खुश व प्रसन्न है । समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा की जनहित से जुडी इस कार्यशैली को क्षेत्र के लोग बहुत सराहनीय कदम बता रहे है। संदीप गर्ग द्वारा हल्का लाडवा की जनता के हित में किए जा रहे कार्यों से हलका लाडवा में संदीप गर्ग चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पहले लाडवा, बाबैन व यारी में सबकी रसोई का आनंद लेगें।

संदीप गर्ग द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो को देखते हुए नेताओं की नींद हराम हो रही है और ये सोचने पर मजबूर हो रहे हैं । उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी वे लाडवा, पीपली व बाबैन में लोगो की सुविधा के लिए कई एंबुलेंस गाडियों भी भेट कर चुके है जिनका लाभ हलका लाडवा की जनता निशुल्क रूप में उठा रही है। हल्का लाडवा की जनता का कहना है कि जितने कार्य हलके के लिए संदीप गर्ग ने किए है उतने कार्य आज तक कोई भी नेता नहीं कर पाया है।

संदीप गर्ग का कहना है कि वे अपने के पूर्वजो के पद चिन्हो पर चलते हुए निस्र्वाथ भाव से लोगों की सेवा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा है कि समय आने पर हल्का लाडवा में चार चांद लगाने का काम करूंगा। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने गरीब, जरुरतमंद व बेसहारा लोगों के लिए एक जनसेवा मिशन बना चुके है, जिसके तहत संदीप गर्ग अपनी टीम के सदस्यों से हलका लाडवा के गांव में डोर टू डोर भेज कर बेसहारा बीमार लोगों व गरीब की बेटी को आत्मनिर्भर बनाने व

सहायता करने को लेकर एक लिस्ट तैयार करवाकर संदीप गर्ग लाडवा ने गरीब परिवार की लड़कियों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने व बेसहारा व गरीब परिवार के लोगों का इलाज करवाकर उनको नया जीवन देने में पहल की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र को अग्रणी बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर