Explore

Search
Close this search box.

Search

October 21, 2025 10:21 PM

जिला परिषद के वार्ड नं० 10 में कुसुम सैनी का चुनाव प्रचार पकड़ रहा तेजी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुसुम सैनी के पति सुरेंद्र सैनी ने पत्नी के लिए किया वार्ड में धुआंधार प्रचार

बहादुरपुरा में नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों को सुरेंद्र सैनी ने दिया आश्वासन, अगर कुसुम सैनी जितेगी तो वार्ड का होगा चहुंमुखी विकास

कुरुक्षेत्र । जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से पार्षद का चुनाव लड़ रही कुसुम सैनी का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है। उनके लिए समर्थन जुटाने के लिए उनके पति सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा अपने समर्थकों के साथ वार्ड 10 में डोर टू डोर प्रचार कर मतदाताओं को कुसुम सैनी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा ने सोमवार को वार्ड के कई गांवों का दौरा करने के बाद गांव बहादुरपुरा में कुसुम सैनी के लिए प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे।

गांव बहादुरपुरा में कुसुम सैनी के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सैनी भिवानी खेड़ा ने कहा कि अगर वार्ड का चौमुखी विकास चाहते हैं तो बिना किसी सोच के पंचायती उम्मीदवार को कुसुम सैनी को अपना वोट और समर्थन दें। उन्होंने कहा कि अब की बार वार्ड के लोग एक ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं जो उनके सुख दुख में शामिल हो और जिसकी वार्ड के विकास कार्यों में दिलचस्पी हो। उन्होंने कहा कि कुसुम सैनी वार्ड के विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी और मतदाताओं की सोच के अनुसार ही वे वार्ड के सभी कार्यों को अमली जामा पहनाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि वार्ड के लोग इस बार चाहते हैं कि इस बार बदलाव हो और नया पार्षद चुनकर जिला परिषद में भेजे ताकि वार्ड नंबर 10 के अनेकों साल से रुके हुए कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 में आज तक किसी भी उम्मीदवार ने जितने के बाद विकास कार्य नहीं करवाए हैं जिसके चलते वार्ड विकास कार्य से कोसों दूर हैं। वार्ड के कई गांवों में अभी भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। वार्ड के गांवों की गलियां टूटी हुई टूटी फूटी हैं। गांवों में विकास नाम की कोई चीज नहीं है और ना ही लोगों के जायज काम हो पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कइयों ने राशनकार्ड से नाम कटना, बुजुर्गों ने पैंशन कटने और अनेकों लोगों ने गांवों में आ रही समस्याओं के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वार्ड के लोग कुसुम सैनी को पार्षद बनाकर जिला परिषद में भेजेंगे तो इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलवंत सैनी, पूर्व सरपंच सोहन नागपाल, श्याम सैनी, रोशन सैनी, पाला राम, चांद राम डोडाखेड़ी, अजमेर सैनी, जसबीर कंबोज, प्रकाश कश्यप, कुलदीप कंग आदि मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर