बाबैन, शर्मा । आज आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट जाट्टान में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार वर्मा थे जोकि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो विभाग के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने नशे से दूर रहने के प्रति सचेत करते हुए कहा कि तू निश्चय तो कर कदम तो उठा, निकल आएगा कोई रास्ता (नशा छोड़ो, आगे बढ़ो) ये पंक्तियाँ हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब ने कही है।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा युवाओं को नशा न करने की प्रेरणा दी गई. उन्होंने युवाओं प्रेरणा दी कि जीवन में कभी ना नशा करें और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करें। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यालय के सभी छात्रों में अध्यापकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यह बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे करने वाला हर एक व्यक्ति पारिवारिक और सामाजिक रुप से बिल्कुल अलग-थलग पड़ जाता है।

इसके पश्चात उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से नशा भारत में आया और कैसे-कैसे यह अपने पैर अनेक राज्यों में पसार रहा है। उन्होंने बताया कि यदि समाज में कोई व्यक्ति नशा बेचते हुए पाया जाता है तो उसके लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर उनकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। अंत में सभी बच्चों और अध्यापकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी द्वारा डॉ. अशोक कुमार वर्मा को विश्वास दिलाया गया कि ना नशा करेंगे और ना ही नशा करने देंगे और समाज को भी नशे के विरुद्ध जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी और प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा डॉक्टर अशोक वर्मा को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी और प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण भी मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com