अनुसूचित जाति समाज ने दोषियों को गिरफ्तार करने की की मांग
दी चेतावनी अगर प्रशासन ने मामले में बरती लापरवाही समाज के लोग सड़कों पर उतर कर करेंगे विरोध प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र । पलवल के गांव सौन्दहद में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ से अनुसूचित जाति समाज में तीव्र रोष है। अनुसूचित जाति समाज ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ इस छेड़छाड़ को साजिश करार दिया है। श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों की पहचान करके उनको सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में असामाजिक तत्व इस प्रकार से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ ना कर सकें।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ पिछले काफी समय से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है जो कि चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। अगर ऐसा सरकार और प्रशासन करने में नाकाम रहता है ऐसे में आपसी भाईचारा खराब होने का खतरा हो सकता है । उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक समाज के नहीं बल्कि वे पूरे समाज के थे। https://youtu.be/J0uwgb_nrGY
उन्होंने विश्व का सबसे सुंदर संविधान बना कर देश को दिया और संविधान के अंदर सभी वर्गों को बराबर के हक और अधिकार दिए। आज उसी संविधान की बदौलत ही देश चल रहा है। इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम एक ऐसे देश सेवक की विचारधारा को अपनाए। ऐसा संकल्प लें कि हम भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे बनें । उन्होंने पलवल के गांव सोनदहगढ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की निंदा करते हुए इसकी बड़े पैमाने पर जांच हो और जांच में सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। https://youtu.be/J0uwgb_nrGY

उन्होंने चेतावनी दी अगर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो समाज चैन से नहीं बैठेगा बल्कि सड़कों पर उतर कर दोषियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग करेगा। इस मौके पर रामनिवास मोहड़ी, जोगीराम घराडसी ,बेगम टाईगर फोर्स के संरक्षक धर्म सिंह क्रांति ,मानसिंह आदि मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com