Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 11:39 AM

दादा सुरेंद्रनाथ गर्ग जी के पद चिन्हों पर चलकर समाजसेवा कर रहा हूं : गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों के मिठाई बांटकर मनाया दादा सुरेन्द्रनाथ गर्ग का जन्मदिन

बाबैन, 11 जनवरी । स्टालवार्ट फाउंडेशन में चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग ने बुधवार को बाबैन के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपने दादा स्व. सुरेंद्रनाथ गर्ग के जन्म दिवस बच्चों के साथ लड्डू बांटकर व उपहार बांटकर मनाया। उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ स्व सुरेंद्रनाथ गर्ग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों को कहा कि उनके दादा जी सुरेंद्रनाथ गर्ग बच्चों के साथ बहुत प्रेम करते थे और वह हरदम बच्चों के साथ बैठा करते थे। उन्होंने कहा कि दादा सुरेंद्रनाथ गर्ग से ही समाज सेवा करने की शिक्षा मिली है और मैं उनके पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा करने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह अपने दादा स्व सुरेंद्रनाथ के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे हैं और जिस प्रकार से उनको बच्चों से बहुत लगाव था उन्हें भी उसी प्रकार बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव है।

उन्होंने कहा कि आज वह उनका सपना पूरा करने पर लगे हुए हैं, क्योंकि उनके दादा की सजा यही इच्छा होती थी कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए। जिसके चलते उन्होंने लाडवा हल्के में तीन रसोइए शुरू की है और अनेक कार्य जो उनके दादा करना चाहते थे वह समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने दादा जी की फोटो पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दसवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले लगभग 300 से भी अधिक बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया। मौके पर अशोक सिंघल, रामेश्वर, योगेश सैनी, रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, प्रवीण गर्ग, विक्रांत, गुरमीत आदि मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर