गांव रूडकी, खिडकी, भैणी, रामनगर, कन्दौली व जलालुदीन माजरा में हो रहा भव्य स्वागत
बाबैन, शर्मा । बाबैन ब्लॉक समिति के वार्ड न0. 04 से युवा महिला उम्मीदवार दीपमाला कन्दौली को अपने चुनावी क्षेत्र के अधीन गांवों कन्दौली, रामनगर, भैणी, रूडकी, खिडकी व जलालुदीन माजरा में ग्रामीण बुजूर्गों, महिलाओं व युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है और ग्रामीण उनके कार्यक्रमों में दीपमाला का भव्य स्वागत फूल मालाओं व ढोल-नगाडों के साथ कर रहे हैं।
वहीं जिला कुरूक्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने भी उन्हें अपना समर्थन दे दिया है और आधा दर्जन गांवों में दिन-रात दीपमाला कन्दौली के पक्ष में वोट डालने की अपील शुरू कर दी है। जिससे विरोधी प्रत्याशियों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। संदीप गर्ग ने दीपमाला के समर्थन में बोलते हुए गांव भैणी व जलालुदीन माजरा में कहा कि दीपमाला कन्दौली एक शिक्षित व युवा महिला प्रत्याशी हैं।
संदीप गर्ग ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आधा दर्जन गांवों की 36 बिरादरी की जनता उ मीदवार दीपमाला कन्दौली को भारी वोटों से जीताकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि दीपमाला कन्दौली एक शिक्षित व समाजसेवी सत्संगी परिवार से संबंध रखती है जिनके परिवार को इलाका के सभी वर्गों के लोग भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि दीपमाला कन्दौली तथा जिला परिषद वार्ड न0. 05 के प्रत्याशी सुखविन्द्र सिंह सुखा गोदारा दोनों ही उनके उम्मीदवार हैं जनता दोनों को वोट डालकर जीताती है तो वो ग्रामीणों की एक-एक वोट संदीप गर्ग के खाते में आएगी।
संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्का में जल्द ही दो-दो किलोमीटर के दायरे के गांवों में कई रसोईयां खोली जाएगी ताकि कोई जरूरतमंदी भूखा ना रहे और एक बडी गउशाला का निर्माण भी किया जाएगा ताकि इलाका में कोई गौवंश आवारा न फिरे तथा हादसों से निजात मिल सके।
इस मौके पर बलकार सिंह मंडोखरा, बलबीर सिंह, राज सैनी कन्दौली, जसमेर सिंह, गुरप्रताप सिंह, रामपाल कन्दौली, अमरजीत सिंह रामनगर, जगविन्द्र सिंह, हरजिन्द्र सिंह, जसदेव सिंह, कैबन सेंखों व जगरूप सिंह, सलिन्द्र सेखों, संजीव भैणी, लवली भैणी, बलवन्त भैणी, रामेश्वर भैणी, नैब खिडकी, सुनील खिडकी, बलवन्त खिडकी, सिंग राम खिडकी, रामकुमार खिडकी, लखबीर सिंह रूडकी, नंबरदार जसवन्त सिंह रूडकी, प्रेम रूडकी, यादविन्द्र रूडकी, जसविन्द्र, पाला राम, बलकार सिंह, चन्दू, अरूण कुमार जलालुदीन माजरा, गुरमीत सिंह गुरे, कुलदीप सिंह, कृष्ण अहेरिया, बिन्दर कुमार व मेहर सिंह सैनी, वैध रणधीर सिंह, जसमेर सिंह सैनी, राज सैनी, जसबीर जस, गुरप्रताप सिंह, गुरपेज सिंह, लखबीर कुक्कू रूडकी, जसविन्द्र सिंह, गुरिन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, जसमेर लल्ली, सुखविन्द्र लल्ली, सलिन्द्र सेखों, जसविन्द्र ग्रेवाल, जसबीर सिंह लाडवा, राजबीर टिमला, गुरमुख सिंह, सतपाल, नैब सिंह, संजीव कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com