बाबैन,शर्मा । दीप पब्लिक स्कूल टाटका से कुलदीप सिंह को इलेवन क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तरीय अंपायरिंग के लिए चयनित किया गया। बता दें कि इलेवन 11क्रिकेट महासंघ के तत्वाधान में 25 से 26 जून तक भोपाल मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तरीय अंपायर प्रशिक्षण व परीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ व झारखंड आदि राज्यों से आए आफिशियल ने उत्साह से भाग लिया।
यह परीक्षा शिविर इलेवन 11 क्रिकेट के राष्ट्रीय महासचिव श्री अर्जुन सिंह, उपसचिव हरियाणा से सतबीर सिंह, राजस्थान से बीसीसीआई अंपायर सलीम रजा व तकनीकि अंपायरो की देख रेख में समपन्न हुआ। इस शिविर में भाग लेते हुए दीप पब्लिक स्कूल टाटका से कुलदीप सिंह ने ए ग्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया। जिसके बाद इन्हें राष्ट्रीय स्तरीय अंपायरिंग के लिए चयनित किया गया।
इस उपलब्धि से पूरे जिले व राज्य में खुशी का माहौल है। कुलदीप सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे भारत में कुरुक्षेत्र जिले व हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया है। कुलदीप सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com