Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 3:38 AM

दीप स्कूल टाटका ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में लहराया परचम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, 11 जुलाई (शर्मा) : 17 वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर साफ्टबाल प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला कुरुक्षेत्र से दीप पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल टाटका की टीम ने भाग लिया जिसमें लड़कियो की टीम ने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करके एक बार फिर से पूरे राज्य में जिला कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर टीम के साथ उनके कोच का स्कूल मे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक बैशाखी राम ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे मे बताया।

उप प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि हर बार की तरह दीप स्कूल टाटका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि दीप स्कूल के बच्चों का खेलों में इससे पहले भी बेहतर प्रर्दशन रहा है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि शिक्षा के साथ खेलों में भी बच्चे अपने स्कूल व माता पिता का नाम देश व प्रदेश में रोशन करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और इन्हें सही मार्ग दर्शन देना चाहिए ताकि आगे बढ़े और सफलता की सीढिय़ा चढ़ते जाए।

उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए तो आवयश्क है हमें शिक्षा के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए ताकि युवा पीढी का गलत रास्ते की तरफ भटकाव भी नहीं होता और वह नशा आदि बुराईयों से दूर रहता हैं। इस मौके पर प्रधानचार्य सविता सैनी, कोच अनिल कुमार, बलजिन्द्र कौर, रीटा देवी, उर्मिला , नरेन्द्र कुमार, रवि , सन्दीप बरगट, सन्दीप टाटका, पिंकी , जसविन्द्र, पुनम, रीतु, सोनिया, प्रतिभा, सुषमा, मनीता और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर