पैराडाईज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मर्दस डे
बाबैन,शर्मा । पैराडाईज सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन में मातृ दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रेखा गोगिया ने ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ शब्द की परिभाषा करना मुश्किल है ।
उन्होंने माँ को भगवान का रूप बताया और कहा हम सभी को अपनी माँ के प्रति स्नेह व आदर भाव रखते हुए उनका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएँ रखी गई। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा अपनी माँ के सम्मान व स्नेह में कविताएं, गीत, कहानियाँ, भाषण व नृत्य पेश किए गए। बच्चों ने अपनी माँ के लिए ग्रीटिंग कार्ड व गुलदस्ते बनाएँ तथा किसी ने माँ की ममता को शब्दों में पिरोया। सभी बच्चों ने एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला। स्कूल के डारेक्टर सुरजीत सैनी द्वारा सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि माँ के समान दुनिया में अन्य कोई भी नहीं हो सकता। सुरजीत सैनी ने विद्यार्थी व उनकी माताओं द्वारा दी गई अनूठी प्रस्तुतियों की भरपूर प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि पुत्र भले ही कुपुत्र हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती।
मां का स्थान दुनिया में सबसे ऊंचा है। इसलिए सभी को अपनी माता का सम्मान करना चाहिए और उन्हें किसी प्रकार का कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए। मर्दस डे के मौके पर करवाई गई प्रतियोगितओं में विजेता बच्चों व माताओं को स्कूल के डारेक्टर सुरजीत सैनी व ऊषा सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com