बाबैन,शर्मा । पैराडाईज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सवतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौक पर स्कूल में सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल रेखा गोगिया व प्रबंधक सुरजीत सिंह के द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। प्रिंसिपल रेखा गोगिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि शहीदों के खून से मिली आजादी को संभाल कर रखना हर देशवासी का कर्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को जाति-पाति, रंग-भेद से ऊपर उठकर देश की लिए सोचना है और देश के लिए करना है।
उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व जहां हमें स्वतंत्र लोकतंत्र की खुशियां देता हैं और वहीं शहीदों की कुर्बानियों व बलिदान का भी अहसास करवाता है। संदीप ने कहा कि जब भी देश पर विपदा या आपदा आए तो देश के हर व्यक्ति को अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह हमारे देश के शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि आज हम सब का फर्ज बनता है कि हमें शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com