बाबैन, 31अगस्त ( शर्मा) । बाबैन थाना के अर्तगत गांव बीड़ मंगौली में गतरात्रि तीन नकाबपोश युवकों के द्वारा गांव में स्थित एक करियाने की दुकान पर लूटपाट की घटना को अजांम दिया गया। दुकानदार प्रदीप शर्मा ने आपबीती बताते हुए बताया कि देर रात्रि 9 बजकर 45 मिनट पर उसने अपनी दुकान का शटर लगा तभी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शैटर खटखटाते हुए दुकान खोलने की आवाज लगाई। जैसे ही दुकान के शैटर का थोडा सा उपर किया तो तभी दो अज्ञात युवक दुकान के अंदर घूस गए और दुकान का शैटर बंद कर दिया।
इसी दौरान एक युवक ने दुकानदार के मुंह को ढक लिया और तेजधार हथियार से उसकी बाजू पर कई वार किए दूसरे युवक ने दुकान के गल्ले में रखे लगभग 7 हजार रूपए चुरा लिए और दुकानदार को बोला और पैसे कहा है। इसी दौरान दुकानदार ने हाथ हिलाते हुए इशारा किया की मेरे पास और पैसे नहीं है। युवक के द्वारा दुकानदार के पैसे न होने का जवाब सुनते ही दुकानदार की गर्दन पर नुकीला हथियार रख लिया जिसके कारण पीडि़त दुकानदार घबरा गया।

अज्ञात चोरों की नहीं हुई पहचान
गांव बीड़ मंगोली के दुकानदार प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने मुहं को ढक्का हुआ था और हाथ में दसताने डाले हुए थे। जिस कारण अभी तक उनकी कोई भी पहचान नही हो पाई।
गांव बीड़ मंगौली में घटना की सूचना पाकर डीएसपी रणधीर सिंह ने दुकानदार प्रदीप शर्मा से बातचीत करके पूरी घटना की जानकारी ली और गांव में लगे सीसीटीवी कमैरो की फुटेज चैक की और कहा कि जल्द ही घटना को अजाम देने वाले युवकों का पकड़ा जाएगा।
बाबैन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने कहा कि दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और अज्ञात चोरो की छानबीन जारी है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी पीडित दुकानदार से की मुलाकात

गांव बीड़ मंगौली में देर रात हुई चोरी की वारदात की सूचना पाकर समाजसेवी संदीप गर्ग पीडित दुकानदार प्रदीप शर्मा के घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के में चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही है इस मामले को लेकर प्रशासन को सख्ती से कार्य करना चाहिए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com