बाबैन, शर्मा । लाडवा से कांग्रेस के विधायक मेवा सिंह ने धान की खरीद शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई है। मेवा सिंह का कहना है कि प्रदेश की मंडियों में 15 सितंबर से बड़ी मात्रा में धान की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन, सरकारी खरीद शुरू नहीं होने की वजह से किसान की फसल नहीं बिक रही है और पिछले कई दिनों से आढ़तीयों की हड़ताल करने के बावजूद आज तक सरकार के द्वारा किसान व आढ़तीयों के हक में कोई भी फैसला नही लिया गया है जिसे किसान बेहद दुखी है।
लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से मंडी में पड़ी धान की फसल भीग गई है जिसे किसानों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। मेवा सिंह ने कहा कि कभी गठबंधन सरकार की और फसल खरीदने के लिए किसानों को कोई भी आश्वसन नही दिया गया है जिसे लेकर किसान चिंतित है।
मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसान की हालत दयनीय बनी हुई है लेकिन प्रदेश की गठबंधन सरकार का किसानों की तरफ कोई ध्यान नही है। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, संजीव भूखड़ी, भीम सिंह उमरी, प्रवीन सिंगला, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com