बाबैन,शर्मा । बाबैन खंड की ग्राम पंचायत नखरोजपुर में ग्रामीणों के द्वारा गुंजनदीप कौर धर्मपत्नी राजेंद्र कुमार को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया और गांव के छह वार्डों से निशा देवी, राजविंद्र कौर, जसबीर सिंह, मनप्रित कौर, औंकार सिंह व कुलदीप कौर को पंच भी सर्वसम्मति से चुना गया हैं। ग्राम पंचायत नखरोजपुर की नवनियुक्त सरपंच गुंजनदीप कौर ने कहा कि गांव नखरोजपुर के ग्रामीणों के द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौपी गई है उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि गांव में सहमति होने से गांव का आपस का माहौल खराब नहीं होता और आपसी भाईचारा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य पूरे गांव के सहयोग से करवाए जाएगें। गुंजनदीप कौर ने कहा की अब ग्राम पंचायत नखरोजपुर सरकार की घोषणा के अनुसार 11 लाख रूपए के इनाम की हकदार हो गई है और जैसे ही यह पैसा ग्राम पंचायत के पास आएगा तो उससे समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएगें।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com