बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उनको समाजसेवी संदीप गर्ग जैसे भाई मिले हैं : खुराना
लाडवा । स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना के निवास पर रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बंधवाने के लिए पहुंचे।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार व विश्वास का त्यौहार है। हम सभी को इस शहर को मनाना चाहिए व सभी भाइयों को अपनी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवानी चाहिए व उनकी रक्षा की दुआ और कसम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को लाडवा शहर में पूरे धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। जिसको लेकर वह भी नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना के निवास पर राखी बंधवाने के लिए आए हैं। वहीं नपा प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि यह त्योहार बड़ा ही पवित्र त्योहार है व इस त्योहार का पूरा वर्ष बहने अपने भाई का इंतजार करती है कि कब रक्षाबंधन का त्यौहार आएगा व वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी व उसकी लंबी उम्र की कामना करेंगी।
उन्होंने कहा कि उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि समाजसेवी संदीप गर्ग जैसे उनको भाई मिले हैं। जो कि न केवल पूरे लाडवा हल्के की जनता की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ-साथ समाज में अनेक ऐसे काम कर रहे हैं। जिससे कि लाडवा हल्के की जनता को बहुत लाभ मिल रहा है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com