Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 5:37 PM

नम्बरदारों को एसडीएम ने वितरित किए स्मार्ट फोन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्मार्ट फोन में सरकार की सभी नीतियां और योजनाएं पहले से ही है अपलोड

नम्बरदारों के लिए फसल खराब होने व ई. गिरदावरी करने में काफी मददगार साबित होगें स्मार्ट फोन: एसडीएम

नरवाना,राममेहर । आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केएम कॉलेज के सभागार में बुधवार को नरवाना एवं उझाना ब्लाक के नंबरदारो को सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिए गए। इस स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम श्री नीरज आईएएस ने शिरकत की। एसडीएम ने नरवाना ब्लॉक के 147 व उझाना ब्लॉक में 114 नंबरदारों को स्मार्टफोन का वितरण किया। इस मौके पर दो मोबाइल कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में एसडीएम नीरज आईएएस ने कहा कि सरकार द्वारा नंबरदारों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाना बेहद सराहनीय है। आधुनिक युग में नंबरदार अपना कार्य और सूचनाओं का आदानप्रदान अच्छी प्रकार से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन स्मार्टफोन में सरकार की नीतियां और योजनाएं पहले से अपलोड हैं, नंबरदार इन सरकारी योजनाओं व नीतियों को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन के माध्यम से नंबरदार अपने गांवों की सूचनाओं के साथ ही समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत करवाएंगे। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि समय पर गांव की सभी सूचनाएं प्रशासन तक पहुंचेंगी और उनके संबंध में उचित निर्णय लेकर जल्द ही काम किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि मोबाइल वितरण को लेकर इंडियन बैंक के साथ समझौता किया गया है तथा नंबरदारों को 9 हजार रुपए कीमत तक के नि:शुल्क मोबाइल फोन दिए गए है। नंबरदारो को बैंक द्वारा 9 हजार रुपए तक का ई.कूपन दिया गया और उन्होंने अपनी मर्जी की कंपनी का फोन लिया है। एसडीएम ने कहा कि अगर किसी नंबरदार ने 9 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन खरीदा है तो बाकी राशि उसने मौके पर ही अपनी जेब से भरकर खरीदा है। उन्होंने कहा कि नंबरदार के लिए यह फोन संदेश भेजने, फसल खराब होने के फोटो भेजने, इन्हें सर्वर पर अपलोड करने, ई.गिरदावरी में काफी मददगार साबित होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से जींद के तहसीलदार अजय सैनी, संतरा टीआरए तहसील जींद, राजवीर सिंह एडब्ल्यूबीएन जींद, बलवान सैनी टीआरए सहित सभी पटवारी व नंबरदार मौजूद रहे ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर