Explore

Search
Close this search box.

Search

October 27, 2025 7:27 PM

नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र । एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में तनवीर उर्फ लाला पुत्र अलीहसन वासी धौबी मौहल्ला पिपली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, कर्मबीर सिंह, उप निरीक्षक जगपाल, हवलदार विनोद कुमार, सतीश कुमार, बलराज व गाडी चालक हवलदार मंदीप कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में बस शेल्टर सैक्टर-5 कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी।

उसी समय सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि तनवीर उर्फ लाला पुत्र अलीहसन वासी पीपली हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है । वह आज भी करनाल से बस में सवार होकर पैराकीट पिपली के सामने उतरकर पैदल-पैदल पिपली जायेगा । अगर गीता द्वार पिपली चौंक कुरुक्षेत्र के पास नाकाबन्दी की जाये तो तनवीर उर्फ लाला को हैरोईन/चिट्टा सहित काबू किया जा सकता है ।

सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर गीता द्वार पीपली चौंक कुरुक्षेत्र के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ थानेसर श्री हसंलाल को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम तनवीर उर्फ लाला पुत्र अलीहसन वासी धौबी मौहल्ला पीपली जिला कुरुक्षेत्र बताया ।

जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 07 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी तनवीर उर्फ लाला पुत्र अलीहसन वासी धौबी मौहल्ला पिपली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर