बाबैन,शर्मा । मानसून की पहली बारिश से ही बाबैन की गलियां व सडके वर्षा के पानी से जलमग्न हो गई है। बाबैन मे सैनी स्कूल के नजदीक निरंकारी कलोनी मे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी न होंने के कारण जहां लोगों को आने जाने मे भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही लोगों को बीमारी फैलने का डऱ भी सता रहा है।
कलोनी निवासी हाकम सिंह, कुलदीप सिंह, रामरत्न, राम कुमार, रोशनी देवी, बलविन्द्र कौर, परविन्द्र कौर ,सिमरन, गुरविन्द्र का कहना है कि थोड़ी बरसात होने से व पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध न होने के कारण बरसात का पानी गलियों मे इकटठा होकर घरों मे घुस जाता है।
कलोनी वासियों का कहना है कि नाले का निर्माण ठीक प्रकार से न होने के कारण व नाले पॉलीथीन व प्लास्टिक की बोतलों से अंटे होने के कारण पानी की निकासी नही हो पाती। कलोनी वासियों ने बताया कि उनकी गली के साथ लगती गलियां उंची होने के कारण भी उनकी गली मे पानी इकटठा हो जाता है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत पानी निकासी की गुहार लगाई है ताकि कोई परेशानी ना हो।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com