असन्ध । न्यायाधीश वंदना ढिल्लो के पद भार ग्रहण करने पर बार के वकीलों ने उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रपाल राणा,उपाध्यक्ष देवेन्द्र मान,सचिव उत्तम टूर्ण,सहसचिव सोनिया बोहत, कैशियर संजीव चोचड़ा,पूर्व प्रधान एवं मैम्बर ट्रिब्यूनल कोर्ट सोहनलाल सिंघल ने न्यायाधीश वंदना ढिल्लो को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
न्यायाधीश वन्दना ढिल्लो ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वकीलों व आमजन को न्याय के लिए किसी भी असुविधा कि सामना न करना पड़े।इसके अलावा लोगों को न्याय मिलने में देरी नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर प्रधान चन्द्रपाल राणा व पूर्व प्रधान सोहनलाल सिंघल ने न्यायाधीश को आश्वाशन दिया कि एशोसिएशन के सदस्यों व वकीलों का पूर्ण सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर एडवोकेट बलविंद्र ढिल्लो,आर.पी.भाटिया,प्रदीप राणा,गुरप्रीत बाजवा,संजीव शर्मा,रविंद्र राणा,होशियार शर्मा,दुष्यंत राणा,गौरव कुमार, मोहित सिंगला कुलदीप मूंड सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com