एसीएस अनिल मलिक ने उपायुक्तों से लिया तैयारियों का जायजा
जिलों के प्रत्येक ब्लॉक के बीसी ए वर्ग से संबंधित डाटा शीघ्र अति शीघ्र भेजे मुख्यालय, डीसी शांतनु शर्मा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 3 सितंबर । पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर एसीएस अनिल मलिक ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों से तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि सरकार द्वारा पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों हेतु बीसी ए वर्ग के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों से संबंधित डाटा शीघ्र अति शीघ्र मुख्यालय भेजे ताकि इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने भी कहा कि सभी उपायुक्त पंचायती राज संस्था के चुनाव में पूरी पारदर्शिता व सतर्कता के साथ कार्य करें।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के लिए वार्डों को आरक्षित करने का कार्य पूरा हो चुका है। जैसे कि मुख्यालय से बीसी ए वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित वार्डो की संख्या के बारे में डाटा उपलब्ध हो जाएगा, उसके तुरंत बाद संबंधित गांव, ब्लॉक में ड्रॉ के माध्यम से वार्डो को जनसंख्या के आधार पर आरक्षित कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने वीसी के बाद एसडीएम, डीडीपीओ व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे केवल अपने-अपने ब्लॉक में सरपंचों की संख्या का डाटा तुरंत मुहैया करवाएं ताकि उसे मुख्यालय भेजा जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूरी सजगता के साथ कार्य करना होगा ताकि आरक्षित वार्डो को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com