Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 7:56 PM

पंचायतों के चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का शेड्यूल किया जारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिपली ब्लॉक की ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति और जिप के वार्ड 8 व 9 की मतदाता सूचियों का किया प्रारंभिक प्रकाशन, 22 जुलाई को किया जाएगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

कुरुक्षेत्र,जरनैल रंगा । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि हरियाणा पंचायती राज के चुनावों को लेकर मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी और उनका निपटान भी किया जाएगा।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने वीरवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के अनुबंधों के तहत 6वें पंचायत आम चुनाव हेतु राज्य चुनाव आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाई तिथि मानते हुए 5 जनवरी 2022 को प्रकाशित विधानसभा मतदाता सूची व जिला सूचना अधिकारी द्वारा 16 मई 2022 तक विधानसभा मतदाता सूची में शामिल किए गए मतदाताओं के डाटा अनुसार नियम 8(2) के तहत खंड पिपली की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति पिपली तथा जिला परिषद के वार्ड 8 व 9 की वार्डवार मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट तैयार होने उपरांत 23 जून 2022 को उक्त मतदाता सूचियों के ड्राफट का नियमानुसार प्रारम्भिक प्रकाशन नियम 8(3) के तहत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार इस मतदाता सूची के लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 जून 2022 को सायं 4 बजे तक होगी, 6 जुलाई 2022 तक दावे और आपत्तियों का निपटान कार्य सम्बन्धित रिवाईजिंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत 12 जुलाई 2022 तक उपायुक्त के समक्ष रिवाईजिंग अधिकारी के आदेशों के विपरीत दावे आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी, 15 जुलाई 2022 तक उपायुक्त द्वारा दावे आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 22 जुलाई 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को उपरोक्त मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह किसी भी कार्य दिवस में अपना दावा या आपत्ति दर्ज करवा सकता है तथा अवधि पूर्ण होने उपरांत किए जाने वाले दावे या आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

दावे व आपत्तियां लेने के लिए निर्धारित किए स्थान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 23 जून 2022 को जारी की गई मतदाता सूचियों पर दावे और आपत्तियां लेने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए है। इन दावों और आपत्तियों के लिए पिपली ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर दावे व आपत्तियां दी जा सकती है। इन सेंटरों पर संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर इस कार्य के लिए इंचाज रहेगी। इसी प्रकार पंचायत समिति पिपली के लिए संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 व 9 के पंचायत भवन कुरुक्षेत्र में जिला परिषद के डिप्टी सीईओ व एओ जिला परिषद के पास दावे व आपत्तियां जमा करवाई जा सकती है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर