बाबैन, 9 जुलाई (शर्मा) : आज आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट जाटान में ( हरियाली दिवस) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने हरियाली दिवस के बारे में विस्तार से जाना। इस कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा बच्चों को हरी सब्जियों, फलों तथा प्राकृतिक रूप से उगे हरे भरे पेड़- पौधों के बारे में जानकारी दी और बच्चों ने भी इन सब के बारे में नजदीक से ज्ञान अर्जित किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी तथा अध्यापक हरी पोशाकों में नजर आए।
अध्यापकों द्वारा प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हरे फल सब्जियां जैसे -अंगूर, केले, मक्का आदि के बारे में विस्तार से समझाया तथा हरे फल खाने को दिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी द्वारा बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। पेड़ पौधे तथा हरियाली हमारे जीवन के लिए कितनी उपयोगी है इसकी जानकारी भी विस्तार से दी गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार द्वारा बताया गया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों को खाना चाहिए क्योंकि इससे हमारे शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं। ग्रीन कलर प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक देकर उनका हौसला बढ़ाया गया । इस अवसर पर स्कूल में पौधारोपण भी किया गया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com