बाबैन, शर्मा । मंडी प्रधान हरिकेश सैनी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा किसरकार मंडियों में आढ़तियों का व्यापार बंद करके बड़ी बड़ी कंपनियों के हाथों में अनाज का व्यापार देना
चाहती है, जिसे किसी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। हरिकेश सैनी ने कहा कि सरकार हर रोज
नए नए फरमान जारी करके व्यापारी, किसान व मजदूरों का आपसी भाईचारा खराब करने पर तुली हुई है,जबकि व्यापारी व किसानों का चोली दामन का साथ है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अनाज की खरीद व बिक्री ई-ट्रेडिंग द्वारा करने व गेट पास ऑनलाइन काटने से आढ़ती व किसानों को बड़ी भारी दिक्कतों का
सामना करना पड़ेगा अगर सरकार ने अपना तानाशाही फरमान वापस नहीं लिया तो प्रदेश का व्यापारी सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसान की फसल खुले बाजार में ओपन बोली से बिकने से किसानों को फसल के ज्यादा भाव मिलेंगे। ई- ट्रेडिंग से धान की फसल बिकने से कैसे दूसरे प्रदेश के लोग हरियाणा की मंडियों में उठान करेगा और किसान की फसल का भुगतान कैसे करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को पहले की तरह आढ़तियों के माध्यम से किसानों की फसल की खरीद व भुगतान करना चाहिए और फसल पर 2.5 प्रतिशत आढ़त देनी चाहिए। इस मौके पर कृष्ण गोयल, उपदेश शर्मा, कीमती लाल खुराना, जगदीश ढींगरा, सुख श्याम, धर्मवीर बाबैन मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com