जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए किया अवैध कनैक्शनों को किया तुरंत बंद
बाबैन, शर्मा । बाबैन की निरंकारी कैलोनी वासियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। कॉलोनीवासी महिला उषा रानी, प्रवेश, सुदेश, शिल्पी, यशोदा, हरजिंद्र कौर, कैलाशो, रीटा, किरण बाला, पुजा, पिंकी, रिचा, जगीर कौर, राज कौर, कांता, बलजिंद्र कौर व अन्य महिलाओं का कहना है कि पानी सप्लाई के अवैघ कैनैक्सनों के कारण उनके घरों में पानी बहुत कम पहुंचता है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में अवगत करवाया और कहा कि अवैध कनैक्शनों के कारण उन्हें पानी की किल्लत झेलनी पड रही है और पानी सप्लाई के अवैध कनैक्सनों को तुरंत बंद किया जाए।उसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कनिष्ट अभियंता विजय कुमार की अगुवाई में निरंकारी कैलानी में अवैध कैनेक्सनों को तुरंत बंद किया।

क्या कहते है जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ट अभियंता?
जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ट अभियंता विजय कुमार ने कहा कि आज जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 42 अवैध कनैक्सनों को बंद किया गया है और उसके बाद निरंकारी कैलोनी से शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए तुरंत अवैध कैनेक्सन बंद किए गए।
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com