बाबैन,20 अगस्त (शर्मा) । गांव भगवानपुर के राजकीय मिडल स्कूल में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों ने जल को बचाने के प्रण लिया और नाटक के माध्यम से जल बचाव के प्रति बच्चों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर मुख्यध्यापक गुलशन लाल ने कहा कि गिरता जलस्तर चिंता का विषय है और हमें पानी को हर हाल में बर्बाद होने से बचाना है। चाहे वह नहर, तालाब, पोखर, हैंडपंप का पानी हो या बरसात का, इसे हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी बचाना ही होगा।
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि नालियों का पानी एक जगह तालाब में एकत्रित करे, सडक़ों पर पानी को न बहाए। हाथ धुलने के समय पानी को चालू न रखे जिससे पानी की बर्बादी नहीं होगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com