Explore

Search
Close this search box.

Search

May 2, 2025 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

पानी रिर्चाज करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट प्रदेश के लोगों के लिए होगा वरदान साबित : नायब सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, 19 अगस्त,शर्मा । सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के गांवों में जोहड़ के ओवरफलो होने के कारण गांव में पानी की निकासी की समस्या सामने आ रही है सरकार के द्वारा इस समस्या को खत्म करने के लिए जोहड़ पर पानी को रिर्चाज करने के लिए बाबैन में एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है जो ओवरफलो पानी को धरती में रिर्चाज करने का काम करेगा। सांसद नायब सैनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बाबैन पंचायत की जमीन में खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष के देखरेख में बनाया जा रहा है।

सांसद नायब सैनी कहा कि पहले जोहड़ के पास एक 30 फुट गहरा खड़ा खोदा गया उसके बाद इसमें राखी डाली गई जो पानी को ट्रीट करके पानी को रिर्चाज किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि इस पानी को लैब के अंदर टैस्ट भी करवाया गया है जोकि लगभग सही पाए गए है। उन्होंने कहा कि हम इसे पायलट प्रौजेक्ट के रूप में देख रहे है ताकि आने वाले दिनों में गांव में पानी की निकासी के लिए कोई समस्या सामने न आए।

सांसद नायब सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा निचे तालाब बने ताकि बरसाती पानी को जमीन में रिर्चाज किया जाए ताकि आने वाले दिनों में पानी की कोई कमी ना रहे। सांसद नायब सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के द्वारा लोकसभा क्षेत्र में 75 अमृत सरोवर बनाए गए है।

उन्होंने कहा कि बाबैन में एक पायलेट प्रोजेक्ट बनाया गया है जो पहले जोहड ओवर फलो होने के कारण फसल खराब हो जाती थी लेकिन पायलेट प्रोजेक्ट बने से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह पायलेट प्रोजेक्ट प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर बीडीपीओ आशुतोष, एसडीओ आर.एस कलसी, जेई प्रदीप कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, डिम्पल सैनी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर