Explore

Search
Close this search box.

Search

October 29, 2025 3:29 AM

पिपली में पानी की निकासी बनी मुद्दा, निकासी न होने के कारण स्थानीय लोग बेहाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

निकासी न होने के कारण लाडवा रोड परिवर्तित हो जाता है जलाशय के रूप में
कई कई दिन तक खड़ा रहता है सड़क के दोनों ओर पानी, दुर्गंध से बीमारियां फैलने का रहता है अंदेशा

कुरुक्षेत्र । पिपली में पानी की निकासी का मुद्दा बरसों पुराना है। पानी की निकासी समुचित तरीके से ना होने के चलते विशेषकर बारिश के दिनों में पिपली में रहने वाले और लाडवा रोड के दुकानदारों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पानी की निकासी ना होने के चलते लाडवा रोड के साथ-साथ गंदा पानी कई कई दिनों तक खड़ा रहता है। गंदे पानी से दुर्गंध निकल रही है जो बीमारियों को न्योता दे रही है। हालात इतने बदतर हैं कि कई कई दिन तक पानी की निकासी ना होने के चलते लोगों का जीना नारकीय बना हुआ है।

बता दें कि पिपली चौक से लाडवा रोड पर वेयरहाउस साइड की तरफ सड़क के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया था, लेकिन अब यह नाला पूरी तरह से बंद हो गया है, क्योंकि यहां अवैध रूप से रेहड़ी चालकों ने अपना कब्जा जमा लिया है। दूसरी और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का गंद यहां पर डाल देते हैं। जिसके चलते नाला बंद हो गया है और यही कारण है कि बरसात के समय पानी की निकासी ना होने के कारण यहां पर सड़क के साथ-साथ पानी खड़ा हो जाता है और खड़े पानी से दुर्गंध निकलती है। जो बीमारियों के साथ-साथ लोगों के लिए भी जी का जंजाल बना हुआ है।

लाडवा रोड पिपली में गन्दगी व घास से अटा नाला

अधिकारी इस नाले से बेखबर हैं। जबकि लाडवा रोड से अधिकारियों का आना-जाना रोजाना लगा होता है, लेकिन कोई भी अधिकारी नाले की सुध नहीं ले रहा। स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ लोग भी परेशान हो रहे हैं। लोगों को परेशानी से कब पीछा छूटेगा। यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन हल्की सी बरसात में पूरा लाडवा रोड पानी की निकासी ना होने के चलते जलाशय का रूप धारण कर जाता है। ऐसे में यह नाला चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि आखिर कब यह नाला बन पाएगा और कब लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

इस बारे में पिपली खंड के बीडीपीओ साहब सिंह से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि लाडवा रोड पर दुकानदारों के सामने वाली जगह और नाले की जगह लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है। लोक निर्माण विभाग ही इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेवार है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर