बाबैन, शर्मा । बाबैन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर सेवा पखवाडा के तहत कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने की। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर सेवा पखवाडा के मौके पर कोविड की तीसरी डोज का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है जिससे विश्वभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कहा कि तीसरी डोज आ चुकी है और वैक्सीन पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचे वैकसीन पूरी तरह से सुरक्षित है और हम सब का कत्र्वय बनता है हमें यह बिना किसी डर के लगवानी चाहिए।
इस मौके पर डाक्टर कृष्ण दत्त शर्मा, भाजपा के मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, किसान मोर्चा के मडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, विकास शर्मा जालखेड़ी, जगमाल सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com