बाबैन,शर्मा । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री स्व. ओम प्रकाश जिंदल के जन्मदिन पर बाबैन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं नेे उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने कहा कि ओ.पी. जिंदल गरीबों के मसीहा थे और वे सदा आम आदमी के दुख दर्द को समझते हुए उसकी सहायता करने के प्रति तत्पर रहते थे।
उन्होंने कहा कि वे अपने पास आने वाले हर व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनकर उनकी समसयाओं का निवारण करते थे इसलिए लोग उन्हे दिल से चाहते थे। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने भी अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलते हुए संसदीय क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाएं। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, रामपाल सैनी, मामंचद प्रजापत, प्रवीन सिंगला, बैशाखीराम सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com