कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । आप पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार बढता जा रहा है। बुधवार को पूर्व विधायक एवं आप के वरिष्ठ नेता रमेश गुप्ता के नेतृत्व में उमरी पंचायत के डेरा झींडा में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। रमेश गुप्ता ने बाणा राम,सोनी राम,कालू राम, कृष्ण राम, हंसराज, राजकुमार, श्यान चन्द, मदन, सतपाल, कश्मीर, राकेश, सुरेंद्र,ओमप्रकाश को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई और 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली दिल्ली के आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “अब बदलेगा हरियाणा” रैली में आने का न्योता दिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग भाजपा-जजपा सरकार की तानाशाही से तंग आ चुके हैं और वे बदलाव की तलाश में हैं।
गुप्ता ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को पहले ही खारिज कर दिया है अब सिर्फ आप ही एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भी अब दिल्ली की तरह बदलाव और विकास चाहती है। जिस प्रकार पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ किया है उसी प्रकार हरियाणा में भी सभी पार्टियों का सफाया कर आप की सरकार बनेगी। जिसका धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से 29 मई को आगाज होगा साथ ही उन्होंने रैली में लाखों लोगों के आने का भी दावा किया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com