गांवों में सरपंच व जिला परिषद के चुनाव को लेकर तेज हुई सरगर्मियां
बाबैन, शर्मा । चुनाव की घोषणा से पहले ही गांवों में सरपंच व जिला परिषद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती दिख रही हैं और गांव में चौपालों पर सरपंच व जिला परिषद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई है। फिलहाल जिला परिषद वार्ड आठ से जिला परिषद के एक उम्मीदवारों ने चुनाव लडऩे की ताल ठोक दी है ।
जिला परिषद कुरूक्षेत्र के वार्ड नंबर 8 मे जिला परिषद के चुनाव लडने वाले एक से बढकर एक धुरंधर मैदान में थे, लेकिन वार्ड 8 महिला के लिए आरक्षित होने से अधिकतर के सपने टूट गये। अब वह अपनी पत्नियो के सहारे अपने टूटे सपने को पूरा करने का प्रयास करेगे। वार्ड नंबर 8 में सबसे पहले दावदेरी ठोक चुके पूर्व सरपंच दीपक मोरथला ने ऐलान किया उनकी धर्मपत्नी को वार्ड नंबर 8 से उम्मीदवार बनाकर फेसबुक व्याटसप पर वायरल कर दिया है।
बता दें की इससे पहले दीपक मोरथला 2010 में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करके के बाद पांच साल गांव में खूब विकास कार्य करवाए है। दीपक मोरथला ने न केवल अपने गांव बल्कि अपने क्षेत्र मे अलग पहचान बनाई हुई है। यही नहीं लाडवा हल्के की राजनीति मे भी दीपक मोरथला की मजबूत पकड है अब समय दूर है चेहरे ओर भी सामने आएंगे उस समय क्या समीकरण बनते है वो तो समय ही बताएगा, लेकिन आज की तारीख मे पूर्व सरपंच दीपक मोरथला वार्ड 8 के अधिकतर लोगो की भी पहली पसंद बने हुए है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com