बाबैन, शर्मा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन बाबैन में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित कर रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्य रूप से शिरकत की व विशिष्ट अतिथि भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी व डा. दीपक देवगन रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की संचालिका बीके ज्योति बहन ने की।
इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था ने समाज को सुधारने का बीड़ा उठाया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि अपना जीवन सुधार करने के लिए तो हर कोई मेहनत करता है लेकिन दुसरों के जीवन मे सुधार करके उनके जीवन को खुशियों से भरते हुए मैने केवल ब्रहमाकुरियों की बहनों को देखा है। उन्होंने कहा कि ये बहनें अपने जीवन मे सभी सुख व विलासता को छोड़ समाज सेवा को ही अपने जीवन का उदेश्य मान लेती है।
इस अवसर पर बीके ज्योति बहन ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है वह भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं लेकिन ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवलमात्र भाइयों की बुरी आदतें छोडऩे का वचन लेती हैं।
इस अवसर पर इस समारोह मे समाजसेवी डि़म्पल सैनी, कौशल सैनी,सुरमख सिंह,रघबीर सिंह, चून्नी लाल, अशोक कुमार, नाथी राम सैनी, बीके मुकेश कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, बुद्ध राम, प्रेम चंद, अशोक कुमार,जोनी चहल, राहुल अरोड़ा, गीता, रामकली माता, लखविंदर कौर, किरण बाला,अंजली, रूपांशी, रितु सैनी,शशि व भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com