Explore

Search
Close this search box.

Search

October 21, 2025 10:20 PM

प्रतियोगिता में हारना वास्तविक हार नहीं होती : खन्ना

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सभी बच्चों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग न करने की दिलाई शपथ

बाबैन, शर्मा । भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन (कुरुक्षेत्र) में साइंस और कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मपुत्र, सतलुज, नर्मदा व कावेरी सदन के 4-4 छात्रों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों व वहां उपस्थित अन्य छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए इन व्यवसायिक विषयों की गहनता से जानकारी बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है।

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हारना वास्तविक हार नहीं होती बल्कि प्रतियोगिता से घबराकर उसमें भाग न लेना ही हार होती है। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सभी बच्चों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग न करने की शपथ दिलवाई। साइंस प्रतियोगिता का संचालन साइंस की शिक्षक मैडम नीरज, सोनिका और ज्योति ने किया। मैडम नीरज ने साइंस संबंधित प्रश्न पूछ कर प्रतियोगिता आरंभ की। बच्चों ने बड़े उत्साह से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।

प्रतियोगिता अपने चारों राउंड, गैस राउंड, रैपिड फायर राउंड, बर्जर राउंड और पिकचर राउंड को पार करते हुए संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र सदन ने प्रथम स्थान, सतलुुज सदन ने दूसरा स्थान और नर्मदा व कावेरी सदन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके पश्चात कंप्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन कंप्यूटर के शिक्षक शुभम और नीरज मैडम ने करते हुए बच्चों से कंप्यूटर के संबंधित बहुत ही दिलचस्प और ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने बड़े जोर शोर से और सोच समझकर उत्तर दिया।

इस कंप्यूटर प्रतियोगिता में कावेरी सदन ने प्रथम स्थान, ब्रह्मपुत्र और सतलुज सदन ने दूसरा स्थान और नर्मदा सदन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर