बाबैन, 19 अगस्त (शर्मा) : श्री दक्षिणमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर रामसरन माजरा में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्लब रामशरणमाजरा के द्वारा आदेश अस्पताल मोहड़ा के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कुरूक्षेत्र लोकसभा से संासद नायब सैनी ने किया व इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने की। आदेश अस्पताल के एमडी गुलताज सिंह गिल के दिशा निर्देशन में यह शिविर का आयोजन किया था। लगाए गए।
इस शिविर में चर्म विषेशज्ञ डा. अभिषेक, मेडिसन डॉक्टर अखिलेश, हड्डियों के डॉक्टर वरूण, आखों के डॉक्टर प्रियका की टीम ने लगभग 200 मरीजों का चैकअप कर उन्हें निशुल्क दवाई दी। आदेश अस्पताल के एमडी गुलताज सिंह गिल ने बताया कि आज के शिविर में 12 मरीजों को मोतियाबिंद का निशुल्क आदेश हस्पताल कि और सेे आपरेशन किया जाएगा। शिविर में शुगर एंव ई.सी.जी. के टेस्ट भी नि:शुल्क किये गए।

मुख्यातिथि सांसद नायब सैनी ने कहा कि समाजसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करने से जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर उपचार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समयाभाव या पैसों के अभाव में अपना ईलाज समय पर नहीं करवा पाते है उन लोगों को यदि अच्छी चिकित्सा सुविधा उनके धर के पास ही मिल जाए तो उन्हें अपना उपचार समय पर करवाने में काफी फायदा मिल जाता है।
सांसद नायब सैनी ने कहा कि आदेश हस्पताल के द्वारा इस तरह के मैडिकल कैंप लगाने से गरीब व्यक्तियों को लाभ पहुंच रहा है। सांसद नायब सैनी ने कहा कि सरकार के द्वारा भी देश व प्रदेश के लोगों के लिए आयुष्मान योजना चलाई हुई है जिससे देश व प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सांसद नायब सैनी ने रामशरणमजरा से झडौला, रामशरणमाजरा से लाडवा रोड़, शमशान घाट की चारदीवारी व ब्लाक, खेल मैदान में एक स्टेज, गांव की फिरनी की सडक़, एक गली ऋषिपाल के घर से बरखाराम के घर तक दूसरी गली जगदीश बालमिकी के घर बिछाराम हरिजन के घर तक गली बनाई जाएगी।

सांसद नायब सैनी ने कहा कि जल्द ही गांव रामशणरमाजरा में ई लाईबेरी, कमीनियुटी सैंटर बनाया जाएगा। सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच हरियाणा का हर गांव में मॉडल विलेज बने जिसके लिए सरकार काम कर रही है। इस मौके पर आदेश अस्पताल के एमडी गुलताज सिंह गिल, समाजसेवी अमित सैनी पौंकी रामशरणमाजरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, सुरेश सैनी रामशरणमाजरा, डिम्पल सैनी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, कौशल सैनी, वैभव शर्मा, जसविंद्र ङ्क्षसह, जोनी, प्रवीन सैनी, गुलशन सैनी, महिन्द्र सैनी, दवेंद्र सैनी, जसबीर, मनीराम, रघुबीर, बलकार, पवन, रामकुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]