Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 5:36 AM

प्रदेश में अब डिजिटल तरीके से बच्चे करेंंगे शिक्षा ग्रहण : पवन सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन,शर्मा । प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर आज बाबैन ब्लाक के राजकीय सीनियर सैंक्डरी स्कूल मंगौली जाटान में प्रदेश के महामंत्री पवन सैनी ने गरीब बच्चों को टैब वितरित किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष ने की। इस मौके प्रदेश के महामंत्री पवन सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों को 3 लाख टैब वितरित किए गए है और इसी कड़ी में बाबैन क्षेत्र के रसरकारी स्कूल मंगौली जाटान में 258 बच्चों को टैब वितरित किए गए है।

पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है ओर बच्चे डिजिटल तरीके से शिक्षा ग्रहण करे इसी कड़ी में प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को टेब वितरित कर रही है। पवन सैनी ने कहा कि बताया कि टैबलेट में ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए छात्रों को इंटरनेट डेटा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टैबलेट में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा फ्री मिलेगा, जिसपर सरकार का लगभग 57 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

राजकीय सीनियर सैक्डरी स्कूल मंगौली जाटान में बच्चों को टैबलेट वितरित करते हुए पूर्व विधायक पवन सैनी।

उन्होंने कहा कि माता-पिता की आमदनी के हिसाब से बच्चों के इन्टरनेट पर 3500 रुपए सालाना खर्च करना संभव नहीं था। टैबलेट के साथ अगर फ्री इन्टरनेट न दिया जाता तो इससे उतना लाभ नहीं मिल पाता। पवन सैनी ने बताया कि विद्यार्थी टैबलेट, फ्री इंटरनेट और पीएएल की सहायता से न केवल अपनी बोर्ड परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करेगा बल्कि नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेगा। इससे विद्यार्थी को अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने में सहायता मिलेगी।

इस मौके पर खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, तहसीलदार बलविन्द्र सिंह, विकास शर्मा जालखेड़ी, रणबीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर