10 जुलाई को कुरूक्षेत्र में होने वाले लक्खी शाह बंजारा की जंयती में हल्का लाडवा से पहुंचेंगे हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता
बाबैन, शर्मा । आज बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में बंजारा समाज की और से एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की थी। इस बैठक की अध्यक्षता बंजारा समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोरी लाल ने की। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सेवा करने वाले महापुरुषों के इतिहास को संजोकर रखने के लिए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से सभी समाज के महापुरुषों की जयंतियों को प्रदेश सरकार द्वारा मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में ही कुरुक्षेत्र अनाज मंडी के प्रांगण में 10 जुलाई को सुबह 10 बजे बाबा लक्खी शाह बंजारा और बाबा मक्शन शाह लबाना की जयंती को संयुक्त रुप से मनाया जा रहा है। इस प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह में प्रदेश भर से बंजारा और लबाना समाज के साथ-साथ विभिन्न समाजों के लोग शिरकत करेंगे। पवन सैनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी समाजों के महापुरुषों की जयंतियों को प्रदेश सरकार द्वारा मनाने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
इस फैसले के तहत ही पानीपत व करनाल में महापुरुषों के जयंती कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि देश के इतिहास को बचाकर रखने के लिए युवा पीढ़ी को विभिन्न समाजों के महापुरुषों के जीवन और इतिहास की जानकारी होनी बहुत जरुरी है।
पवन सैनी ने कहा कि कुरूक्षेत्र में बाबा मक्खन शाह लबाना व लक्खी शाह बंजारा की जयंती को संयुक्त रुप से 10 जुलाई को मनाने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस जयंती के लिए दोनों समाजों के लोग खुब मेहनत कर रहे है और यह समारोह पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है। इस जयंती समारोह में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे और इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि बाबा लक्खी शाह बंजारा एवं बाबा मक्खन शाह लबाना की जयंती पर 10 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारियां दोनों समाज के प्रमुख लोग मिल कर करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगें। राज्य सरकार द्वारा सभी समाजों के महापुरुषों के जन्मदिन सरकारी तौर पर मनाए जा रहे है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बहादरपुरा, बंजारा समाज के प्रदेशाध्यक्ष किशोरीलाल, बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, सतबीर मंगौली, विनोद सिंगला, राजेश छलौदी, किसान मोर्चा के मंडल प्रधान भीम सिंह बेरथला, डिम्पल सैनी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, संजीव गोल्डी, विकास शर्मा, मनोज धवन, गुरमेल सिंह, नरेंद्र गोजरे, जगमाल सिंह, राजबीर कश्यप व अन्य भाजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com