युवक ने युवती के घर जाकर पिस्टल की नोक पर मनाया उसका जन्मदिन
कुरुक्षेत्र । पिपली खंड व थाना सदर थानेसर के अंतर्गत नारायण कालोनी बिहोली बजीदपुर मार्ग पर देर रात एक युवक द्वारा प्रेम परवान न चढ़ने के कारण अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसके दोस्तों ने युवक को घायल अवस्था में कुरुक्षेत्र के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की पहचान चक्रपाणी उर्फ बद्री (21) गांव चमोली उतराखंड के रुप में हुई है जो सहारनपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर पर नौकरी करता था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर सड़क से पिस्टल व खून के धब्बे आदि जुटाकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि मृतक 4 साल पहले कुरुक्षेत्र की एक कालोनी में रहता था। जिसके कारण उसका नारायण कालोनी बिहोली-बजीदपुर रोड़ पर एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक युवक ने अपने दोस्तों के साथ युवती के घर जाकर पिस्टल की नोक पर उसका जन्मदिन मनाया। जिसके कारण युवती के परिवार के लोग भी सहम गए।

बताया जाता है कि युवती की परिजनों ने मृतक के हालातों को देखते हुए युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे आहत युवक ने युवती के घर के थोड़ी दूरी पर कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकटठा हो गए। मृतक के दोस्तों ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। ऐसे में मामले की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पिस्टल व खून के धब्बे देखकर थाना सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी। बताया जाता है कि युवक ने अस्पताल में जाते ही दम तोड़ दिया। पुलिस युवती के परिजनों ने मामले की पूछताछ में जुटी है।
थाना सदर प्रबंधक सतपाल सिंह से जब इस बारे में बातचीत की गई। तो उन्होंने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। ऐसे में मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। घटनास्थल से सबूत जुटाकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया। तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची और पिस्टल को अपने कब्जे में लिया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com