Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 5:21 PM

प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा मनाया गया नववर्ष अभिनंदन समारोह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डीेजे पर पत्रकारों के संग जमकर थिरके विधायक सुधा व डीपी

कुरुक्षेत्र के विकास में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : सुधा

कुरुक्षेत्र, 29 दिसंबर। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा नव वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। रेलवे रोड स्थित होटल पर्ल मार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य तथा क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी ने की। क्लब के सदस्यों ने डीजे की धुन पर विधायक और डीपी चौधरी डीजे के साथ थिरककर नव वर्ष का जश्न मनाया और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, सरंक्षक राजेश शांडिल्य, चेयरमैन कृष्ण धमीजा, महासचिव देवीलाल बारना, वाईस चेयरमैन अशोक यादव, विकास बत्तान, सौरभ चौधरी, विनोद चौधरी, डा. राजेश वधवा, जसबीर दुग्गल, विनीश गौड़, चंद्रप्रकाश, बाबू राम तूषार, अरविंद्र सिंह, तूषार सैनी, राहुल शर्मा, राजेंद्र स्नेही सहित सभी सदस्यों ने सुधा व डीपी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

प्रेस क्लब द्वारा नव वर्ष अभिनंदन समारोह आयोजित करने पर विधायक सुभाष सुधा ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अति व्यस्त पलों में इस प्रकार के आयोजन करने से मानसिक तनाव दूर होता है। उन्होने आयोजन करने पर क्लब की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि कुरुक्षेत्र को विश्व के मानचित्र पर लाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे समय समय पर कुरुक्षेत्र की विकास संबंधी योजनाओं में मीडिया के साथियों की सलाह लेते रहते हैं। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र पत्रकारों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा रहा है। क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा के नेतृत्व में प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र बुलंदियों को छू रहा है।

पत्रकारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए थानेसर विधायक सुभाष सुधा

उन्होने प्रेस क्लब के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की प्रेस साकारात्मक भूमिका निभाती है और पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रेस अपना एक विशेष स्थान रखती है। आज प्रेस के कारण ही कुरुक्षेत्र विश्व भर में अपनी एक पहचान बना रहा है। उन्होने कुरुक्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि ऐलीवेटिड ट्रेक शीघ्र बनकर पूरा हो जाएगा और कुरुक्षेत्र का बाईपास बनवाने के लिए भी उन्होने विधानसभा में आवाज उठाई है। आज प्रेस के कारण ही गीता जयंती महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होने क्लब के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे तन मन धन से पत्रकारों के साथ हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मपाल चौधरी डीपी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के सदस्य अपनी कलम से जहां जन समस्याओं को उजागर करते हैं वही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी बढचढ कर भाग लेते हैं। धर्मनगरी के विकास मे स्थानीय मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है। आज के युग में प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका है।

प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने मुख्यातिथि सुभाष सुधा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डीपी चौधरी का नव वर्ष अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि प्रेस क्लब पीत पत्रकारिता का समर्थन नही करता तथा सकारात्मक अलोचना में विश्वास रखता है। इसी के साथ-साथ क्लब की ओर से जहां सामाजिक कार्यों में बढ चढकर भाग लिया जाता है वहीं जरूरतमंद सदस्यों की हर संभव सहायता भी क्लब की ओर से की जाती है। उन्होने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और विधायक का अपने व्यस्त समय से कार्यक्रम में पहुंचने पर विशेष रूप से धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन महासचिव देवीलाल बारना ने किया। वहीं आयोजकों की ओर से मुख्यातिथि सुभाष सुधा तथा डीपी चौधरी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को राजेश शांडिल्य, कृष्ण धमीजा, सौरभ चौधरी, बाबूराम तूषार, विकास बत्तान, डा. प्रदीप गोयल, सुभाष पौलत्स, दीपक वशिष्ठ ने संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। क्लब के सभी सदस्यों ने डीजे पर थिरककर नववर्ष अभिनंदन समारोह खूब मस्ती के साथ मनाया।

कार्यक्रम में मुनीष मुंडे, सुखबीर सैनी, विनिश गौड, भारत भूषण, सुनील धीमान, कमल सैनी, गगन सांगर, भारत साबरी, मक्खन शर्मा, विक्रम सिंह, आदिति, तरूण वधवा, राहुल शर्मा, अरविंद्र सिंह, तूषार सैनी, राजेंद्र स्नेही, नवोदित, जरनैल रंगा, कुलवंत सिंह, अरविंद, राजेंद्र सिंह, विनोद प्रजापति, शैलेश, राजेश भारद्वाज, नागेंद्र शर्मा, सुदेश गोयल, नीतू चौहान, रीतू, गगनप्रीत, पूजा, मनीषा देवी, शीतल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर