Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 6:42 AM

प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र ने मनाया तीज महोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


मुख्यातिथि संदीप गर्ग ने की 15 अगस्त से लाडवा क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल वैन चलाकर 50 रुपए में सभी तरह के टेस्ट शुरू करने की घोषणा

कुरुक्षेत्र, 28 जुलाई । जीटी रोड स्थित वेता होटल में प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र की ओर से तीज महोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा रहे। महोत्सव में पहुंचने पर क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, चेयरमैन अमर उजाला के वरिष्ठ उप संपादक राजेश शांडिल्य, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ जगमिंद्र सरोहा, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ कृष्ण धमीजा, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार विकास बतान, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अजय जौली, वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल और जगमार्ग न्यूजपेपर के ब्यूरो चीफ बाबूराम तुषार ने मुख्यातिथि संदीप गर्ग का स्वागत किया ।

संदीप गर्ग ने कहा कि तीज महोत्सव पर इस तरह के कार्यक्रम करके प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पत्रकार समाजसेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं वैसे ही वे भी समाज के लिए कुछ करने का प्रयास कर रहे हैं। संदीप गर्ग ने मंच से लाडवा क्षेत्र में 15 अगस्त से अपनी नई योजना मोबाइल मेडिकल वैन चलाकर लोगों के तीन हजार रुपए तक के टेस्ट महज 50 रुपए में करने की घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि मेडिकल टेस्ट का उद्देश्य लोगों को बिमारियों के प्रति जागरूक करके उनका समय से इलाज करवाना है । ताकि क्षेत्रवासी स्वस्थ रह सकें । कार्यक्रम में मंच संचालक दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार विकास बतान ने किया।

ये रहे मौजूद :
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, एआइपीआरओ बलराम शर्मा, यशबाबू समूह के मुख्य संपादक व फिल्म निर्माता निर्देशक राजिंदर वर्मा, न्यूज-18 से अशोक यादव,खबर फास्ट के एवं सच कहूं के ब्यूरोचीफ देवीलाल बारना, गजब हरियाणा समाचार पत्र के सम्पादक जरनैल सिंह रंगा, एनडीटीवी से कमल सैनी, दैनिक जागरण से वरिष्ठ पत्रकार सतविंदर सैनी, दैनिक जागरण के स्टाफ रिपोर्टर विनीश गौड़, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता सुखबीर सैनी,

दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता मुनीष मुंडे, दैनिक सवेरा के ब्यूरो चीफ जसबीर दुग्गल, कुरुक्षेत्र मीडिया के संपादक राजेंद्र स्नेही, अरविंद मोहन शर्मा, कुरुक्षेत्र खबर के संपादक अरविंदर, हिंदी खबर से नवोदित, जगत क्रांति से चंद्रमणि अत्री, हरिभूमि के ब्यूरो चीफ तरुण वधवा, पंजाब केसरी से मनीष सिंधवानी, चढ़ती कलां से दिलबाग सिंह, हर खबर हरियाणा से कुलवंत बग्गा, कुरुक्षेत्र मीडिया से नीतू चौहान,

लाडवा ब्रेकिंग न्यूज से नरेश गर्ग, अमर उजाला से भारत भूषण, सुनील धीमान, पंजाब केसरी से अनिल कुमार, सुकरम पाल, बी पॉजीटिव से चंद्र शर्मा, गोल्डन किरण न्यूजपेपर के संपादक विक्रम पासवान, अदिति पासवान, खबरनामा हरियाणा से राकेश शर्मा, तुषार सैनी दैनिक जागरण, हर्ष कुमार बी पॉजीटिव, साहिल और सुमित सैनी मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर