Explore

Search
Close this search box.

Search

January 7, 2025 8:48 am

प्रॉपर्टी टैक्स पर हो रही राजनीति : चंडीगढ़ युवा दल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नगर निगम की हाउस मीटिंग से एक दिन पहले
अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला राजनीति से प्रेरित

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले 31 मई तक का समय दिया गया था, जिसे अब दो महीने बढ़ाया गया है। जिस पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और संयोजक सुनील यादव ने नगर निगम की हाउस मीटिंग से एक दिन पहले लिए इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए मेयर से सवाल किया है कि शहर की कॉलोनियों और गाँव मे ऐसी क्या अतिरिक्त सुविधाएं दी गईं है जिसके लिए भारी टैक्स की वसूली की जा रही हैं।

उलेखनीय है कि इसी महीने चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से नोटिस भेजकर 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा गया था वर्ष 2022-23 के वित्त वर्ष में 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर शहरवासियों को छूट जैसे लुभावने वादे भी किए गए थे चैक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए टैक्स भरने की अंतिम तिथि 26 मई थी। तय समय में टैक्स भरने पर रिहायशी प्रॉपर्टी वाले टैक्स में 20 प्रतिशत तथा व्यवसायिक टैक्स में 10 प्रतिशत तक की छूट की बात कही गई थी वहीं देरी से टैक्स भरने वालों पर 25 प्रतिशत तक की पेनाल्टी का भी प्रावधान है हालांकि, लोगों का कहना था कि ये नोटिस भी गलत दिए जा रहे है किसी भी तरह की अतरिक्त सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं।

विनायक बंगिया

युवा दल के नेताओं ने साफ किया है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो शहर की कॉलोनियों और गाँव के सभी लोग संयुक्त कमेटी बनाकर निगम के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर