बाबैन, शर्मा । पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी की पुत्रवधू सपना बड़शामी ने कहा कि फतेहाबाद रैली एक रिर्काड तोड़ रैली साबित हुई है और फतेहाबाद रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता रैली को कामयाब बनाने में विशेष योगदान रहा है। सपना बड़शामी बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद रैली की भीड़ ने एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का संदेश दे दिया है और इस बार होने वाले चुनाव में हरियाणा प्रदेश में इनैलो की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि युवा को इनैलो पार्टी में अपना भविष्य नजर आ रहा है क्योकि इनैलो मात्र एक ऐसी पार्टी है जिसने युवाओं का रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनैलो की सरकार बनने पर बर्जगों को दस हजार रूपए बुढ़ापा पैंशन देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इनैलो मात्र एक ऐसी पार्टी है जो गरीब किसान व कमेरा वर्ग के लोगों की आवाज का उठाती आई है।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने एक बिरादरी के नहीं बल्कि छत्तीस बिरादरी के नेता थे। उन्होंने कहा कि जननायक चौ. देवी लाल देश के सर्वमान्य नेता रहे है। जिन्होंने देश व प्रदेश के लिए अनेको जनकल्याणकारी नीतियां लागू की है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com