बाबैन, शर्मा । आम आदमी पार्टी हरियाणा उतरी जोन के उपाध्यक्ष गुरदेव सुरा ने कहा कि लोगों की परिवारिक आईडी में बनाते समय कई प्रकार की गलतियां हुई हैं जिनको ठीक करवाने के लिए लोग धक्के खाने पर मजबूर हैं। गरीब परिवारों के लोग इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि उनको फैमिली आईडी की त्रुटियों के कारण सरकारी लाभ से वंचित रखा जा रहा है। दु:खी होकर लोग इन्हें ठीक करवाने के लिए दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जो उनके साथ अन्याय हो रहा है।
गुरदेव सूरा बाबैन की खालसा मार्किट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना व डिपो से मिलने वाले सस्ते राशन के लिएआईडी मान्य कर दी गई है, लेकिन पात्र लोगों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है,उन्हें जवाब मिलता है कि फैमिली आईडी ठीक करवाओ। पिछले दिनों फैमिली आईडी ठीक करवाने के लिए कंप लगाए गए थे वो भी सफेद हाथी साबित हुए। खासकर इन्कम सबंधी दिक्कत गरीब परिवारों को आ रही है जिनकी आईडी में सरकारी नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण गलत दर्ज है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीब जनता के साथ है और प्रदेश में जगह जगह पर आप नेता ज्ञापन देकर सरकार से ठीक करने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी फैमिली आईडी बनाने व त्रुटियों को ठीक करने के लिए सरल प्रक्रिया लागू की जाए,ताकि गरीब लोग आईडी ठीक करवाकर पात्र लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित ना रहें।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com