बच्चों को धर्म व संस्कृति का पूर्ण रूप से ज्ञान होना चाहिए : गर्ग
सत्य भारती स्कूल में समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों को वितरीत की धर्म व संस्कृति को जानो पुस्तक
बाबैन, शर्मा । गांव भुखड़ी के सत्य भारती स्कूल में बुधवार को पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत कर स्कूली बच्चों को धर्म व संस्कृति को जानो पुस्तक वितरीत की।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है, बच्चों को हर उस चीज का ज्ञान होना चाहिए। जो कि उनके लिए जानना जरूरी हो। उन्होंने कहा कि धर्म व अपनी संस्कृति के प्रति बच्चों को हमेशा जागरूक करते रहना चाहिए ताकि बच्चों को धर्म व संस्कृति का अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आज बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेकर अपने क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करने का काम कर रहे हैं। जो कि नेक कार्य है।
वहीं उन्होंने बताया कि उनकी ओर से बच्चों को अच्छे खिलाड़ी बनाने के लिए गांव संघौर, बाबैन, खैरी व छलौंदी की खेल नर्सियों को गोद लिया गया है। जिस किसी भी खिलाड़ी को किसी चीज की आवश्यकता होती है वह उसको पूरा करने का काम करते हैं। वह लाडवा हल्के के लोगों की सेवा करने आए हैं और ऐसे ही समाज में समाज हित के कार्य करते रहेंगे।
स्कूल के मुख्याध्यापक पवन कुमार ने बताया कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने अपनी निजी कोष से स्कूल के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के लगभग 210 बच्चों को धर्म व संस्कृति को जानो पुस्तक वितरीत की। मौके पर अनिल कुमार, पवन कुमार, सुरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, बरखा राम, प्रदीप कुमार, जसमेर सिंह, संदीप कुमार, सुलेख चंद, डा. हरकेश कुमार, मंजू देवी आदि ग्रामीण व स्कूल स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com