फोक ग्रुप डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगौली जाटान ने किया प्रथम स्थान हािसल
बाबैन, 30 अगस्त (शर्मा) : शिक्षा विभाग के द्वारा बाबैन के सैनी सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन में दो दिवसिय खंड स्तरीय कलचर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बाबैन खंड के विभन्न स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फोक सोलो डांस, रागनी, फोक ग्रुप डांस का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले दिन कक्षा पांचवी से आंठवी के बच्चों ने हिस्सा लिया व दूसरे दिन कक्ष छठी से बाहरवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह हरिपुर की देखरेख में आयोजित किया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुती दी। इस प्रतियोगिता में रागनी प्रतियोगता में अमीना खातुन मंगौली जाटान प्रथम, अर्चना कसीथल ने दूसरा स्थान, तान्या बीड कालवा ने तीसरा स्थान, फोक डांस सोलो में महक मंगौली जाटान ने प्रथम स्थान, कामना बीड़ कालवा ने दूसरा स्थान, खुशी बेरथला ने तीसरा स्थान, ग्रुप डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विघालय मंगौली जाटान, सरकारी स्कूल कसीथल ने दूसरा स्थान, सरकारी हाई स्कूल बेरथला ने तीसरा स्थान हािसल किया ।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चए़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। बलजीत मलिक ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षक का एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है जो बच्चे को सफलता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों की प्रतिभा में कोई कमी नही है और यह बच्चे कल ब्लाक स्तर से लेकर अतंराष्ट्रीय स्तर पर एक मोकाम हासिल करके अपने माता पिता व अध्यापक का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, कनीपला स्कूल के प्रधानाचार्य मास्टर रमेश सैनी, सैनी स्कूल के प्रिसिंपल रीटा ढीढसा, सैनी स्कूल के चेयरमैन रणबीर सिंह ढीढसा, प्रधानाचार्य डा. रेखा गोगिया, गुलशन कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com