बाबैन,शर्मा । लगातार कई दिन हुई बरसात से गांव जालखेडी में एक बरामदे के अचानक गिरने से उसमें दो गायों के मरने का समाचार सामने आया है। गांव जालखेडी निवासी जसविंद्र सिंह, विकाश शर्मा, हरपिंद्र सिंह, संदीप बाल्मिकी,सन्नी बाल्मिकी, सतपाल कश्यप, कमल कश्यप, बलबीर कश्यप, अजय बाल्मिक, अंता बाल्मिक ने बताया कि ग्रामीण सुरेश कुमार की गाय इस बरामदे में बंघी हुई थी जिसे उसने बरसात से बचाव के लिए इस बरामदे में बांध दिया था
लेकिन लगातार हुई बरसात में अचानक बरामदा गिर गया और इस बरामदे के मलबे में दबने व घायल होने से दोनों गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस मलवे को हटवाने के लिए प्रशासन को सुचित करके जेसीबी के द्वारा गायों को मलबे से बाहर निकालवाया लेकिन उससे पहले दोनो गायों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उसके बाद जेसीबी से खड्डा खुदवाकर मृत गायों को दबवाया गया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com