Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 7:35 PM

बस सेवा सुचारू करने के राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो के दावे हो रहे फेल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिपली से थर्ड गेट के बीच नहीं सुधरी बस सेवा ।

बेटियों को बसों में चढ़ने के लिए करनी पड़ती है जद्दोजहद ।

बेटियों को बसों में लटक कर जाना पड़ता है कॉलेज और विश्वविद्यालय।

प्रदेश सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी हो रहा फेल ।

कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र राज्य परिवहन द्वारा बस यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे फेल हो रहे हैं । इन दावों के बीच बस यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर गंतव्य की ओर जाना पड़ता है । पिपली में बसों की कमी ज्यादा बनी हुई है। पिपली से थर्ड ग्रेड के बीच चलने वाली बस सेवा बुरी तरह प्रभावित हो रही है । रोजाना बेटियों को बसों में जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है और उन्हें बसे नहीं मिलती। ऐसे में सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी धूमिल हो रहा है । इस अव्यवस्था को लेकर मीडिया ने कई बार राज्य परिवहन कूरूक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक के सामने उठाया । उन्होंने भी हर बार हामी भर कहा कि अव्यवस्था को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन महाप्रबंधक के दावे फेल हो रहे हैं। हालात जस के तस हैं । बसो में कोई सुधार नहीं हुआ है ।

पिपली में रोजाना बेटियों को परिवहन विभाग की इस अब अवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने भी इस मामले को महाप्रबंधक के सामने उठाया था। लेकिन उसके बावजूद भी आज तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। विभाग की ओर से दावा किया गया था कि पिपली से थर्ड गेट के बीच बस सेवा को जल्द सुचारू किया जाएगा । इतना ही नहीं विभाग ने दावा किया था कॉलेज व विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों के लिए अतिरिक्त बस सेवा शुरू की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज भी पिपली से थर्ड गेट तक जाने वाली बस सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है ।

छात्रा

बेटियों को या तो जद्दोजहद कर बसों के अंदर खड़े होकर व लटक कर जाना पड़ता है । इतना ही नहीं बसों की छतों के ऊपर भी मजबूरन छात्रों को बैठना पड़ता है । जिससे हर समय दुर्घटना होने का खतरा रहता है। अब देखना होगा कि परिवहन विभाग है कभी इस अव्यवस्था को कब तक दूर करेगा और कब सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक होगा ।

पीछे से बसें भरी हुई आती है

पिपली से रोजाना बस से कालेज जाने वाली छात्रा सृष्टि का कहना है कि पिपली में बसों की कमी के चलते उन्हें बहुत मुश्किल से गुजरना पड़ता है । एक ओर पीछे से ही बसें भरी हुई आती है। दूसरी ओर परिवहन विभाग की ओर से अभी तक पिपली से थर्ड गेट के बीच सुचारू बस सेवा शुरू नहीं की गई । जिसके चलते उन्हें बसों की बहुत कमी महसूस हो रही है। और उन्हें अव्यवस्था के बीच कॉलेज जाना पड़ता है।

छात्रा

घंटों इंतजार करना पड़ता है बस का ।

छात्रा परीक्षा का कहना है कि बस के लिए पिपली में उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। बसों में भीड़ के चलते जाना बेहद जोखिम भरा है । अगर जद्दोजहद के बाद बस के अंदर चढ गए तो बस कज अंदर अव्यवस्था के चलते बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। विभाग को तुरंत ध्यान देना चाहिए और बस सेवा से सूचारू करनी चाहिए।

महाप्रबंधक ने नहीं रिसीव किया फोन

राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल का पक्ष जानने के लिए उनसे कई बार प्रयास किया गया । उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया । उसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर भी मैसेज छोड़ा गया । लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर